बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव की कमान संभाले हुए हैं. वह लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं, जिस वजह से वह खुद को समय तक नहीं दे पा रहे हैं. शनिवार को सीएम ने बुरहानपुर जिले के ग्राम बहादरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी तुकाराम गवई के घर रात्रि विश्राम किया. रात को भोजन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गवई के घर में ही किया. वहीं रविवार सुबह सीएम को खुद दाढ़ी बनाते हुए देखा गया। सीएम का सादगी भरा अंदाज
शनिवार रात सीएम ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी तुकाराम गवई के घर विश्राम किया. रविवार सुबह उठकर उन्होंने सबसे पहले मुंह धोया, फिर सीएम खटिया पर बैठ ग्रामीणों से रूबरू हुए. महाराष्ट्र से सटे मराठी बाहुल्य गांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान को ग्रामीणों ने पारंपरिक टोपी भी पहनाई. इस दौरान CM ने चाय का स्वाद चखा. चाय अच्छी लगने पर उन्होंने दोबारा चाय भी मंगाई. इसके बाद सीएम को खुद दाढ़ी बनाते हुए भी देखा गया.
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह इतने व्यस्त हैं कि राजधानी तक नहीं जा पा रहे हैं. शनिवार रात सीएम ने बुरहानपुर के एक गांव में गुजारी. रविवार सुबह उन्हें खुद दाढ़ी बनाते हुए भी देखा गया.