और खतरनाक हुआ यूएस चाइना का ट्रेड वार, विश्व इकोनॉमी पर संकट के बादल

Uncategorized अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार थमता नहीं दिख रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ लगातार आग उगल रहे हैं और टैरिफ बढ़ाया जा रहा है। ट्रंप ने एक बार फिर से कहा कि वह चीन से आयात होने वाले सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। 1 अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर चाइनीज माल पर अमेरिका 25 फीसदी की जगह 30 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। वहीं, 1 सितंबर से 300 बिलियन डॉलर के चाइनीज माल पर अमेरिका ने टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। ट्रंप की इस घोषणा से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका से आयात होने वाले 75 बिलियन डॉलर के प्रोडक्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। अमेरिका से आयात होने वाले करीब 5000 वस्तुओं पर चीन 5-10 फीसदी टैरिफ बढ़ाने के बारे में सोच रहा है। इसमें वहां से आयातित एग्रीकल्चर, एयरक्रॉफ्ट और क्रूड ऑयल शामिल हैं. इसके अलावा वह अमेरिका से आयात होने वाले कार कंपोनेंट पर भी दोबारा 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *