बीते दिन ही बीसीसीआई की चयन समिति ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टॉफ को चुन लिया है। बता दें कि संजय बांगड़ की जगह विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का नया बल्लेबाज़ी कोच चुना गया । संजय बांगड़ की छुट्टी तय मानी जा रही थी और ऐसा ही देखने को मिला।बता दें कि विक्रम राठौड़ का करियर 8 महीने और दिन लंबा रहा है। बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने 6 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मैच की दोनों पारियिों में 13.10 के औसत और 34.20 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए। टेस्ट मैचों में वो एक अर्धशतक भी नहीं जड़ सके उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेली अपनी अंतिम टेस्ट पारी में बनाया था ।
15