भोपाल। नवरात्रि की महानवमी के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन किया. सीएम ने कन्याओं को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने स्वयं कन्याओं को खाना खिलाया. इसके बाद उन्हें उपहार भी दिये.
पूजा-पाठ को भी महत्व देते हैं सीएम शिवराज
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान काम के साथ-साथ पूजा-पाठ को भी महत्व देते हैं. नवरात्र के मौके पर सीएम ने कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया. इसके साथ ही उनका तिलक भी किया. यह कोई पहला मौका नहीं है. अपने व्यस्त जीवन से वह पूजा पाठ के लिए भी समय निकालते हैं. अक्सर वह मंदिरों में दर्शन करते हुए दिख जाते हैं. गत दिवस ही सीएम शिवराज पत्नी साधना चौहान के साथ सलकनपुर देवी धाम पंहुचे थे.यहां उन्होंने मां विजयासन देवी के दरबार में पत्नी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने कहा था कि मैंने मां के चरणों में ये प्रार्थना की है कि देश और प्रदेश में सुख शांति बनी रहे