देश में अब कोरोना की लहर थमती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 19 हजार 740 नए मामले मिले हैं, इस दौरान 248 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 2 लाख 36 हजार 643 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक कुल 4 लाख 50 हजार 375 मरीज जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,36,643 दर्ज की गई है जो पिछले 206 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.70 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
वहीं, रिकवरी रेट 97.98 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है, बता दें कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 23,070 मरीज कोविड महामारी से ठीक हुए हैं, अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 32 लाख, 48 हजार, 291 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 106 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है। रोजाना पॉजिटिविटी रेट भी 1.56 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 40 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 93,99,15,323 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।