जबलपुर ।
माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की सुबह निगरानी शुदा बदमाश पप्पू अकील व शकील अहमद पिता हाजी सईद अहमद के रद्दी चौकी के समीप लगभग 11 हजार वर्गफुट में निर्मित भवन, दुकानों व गोदाम को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्दश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से की जा रही है ।
एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार जिस भूमि पर माफिया पप्पू अकील द्वारा अवैध निर्माण जबलपुर विकास प्राधिकरण की है। उन्होंने बताया कि इस भूमि के करीब छह हजार वर्गफुट के हिस्से में कबाड़ का गोदाम बना लिया गया था तथा पांच हजार वर्ग फुट जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि कब्जे से मुक्त कराई जा रही भूमि का बाजार मूल्य कीमत करीब साढ़े दस करोड़ रुपये और उस पर हुये अवैध निर्माण की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है । मौके पर सीएसपी गोहलपुर, नगर निगम का अतिक्रमण दल व भारी पुलिस बल मौजूद है ।