मुंबई|फिल्म चांदनी बार को रिलीज हुए 20 साल हो गये हैं। ये फिल्म 28 सितंबर 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म को डायरेक्ट किया था मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने तब्बू को ध्यान में रखकर लिखा था। फिल्म का निर्माण बेहद कम बजट में हुआ था। मधुर भंडारकर का कहना है कि जितने की फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर की ड्रेस का बजट था, उससे कम बजट में ये फिल्म बन गई थी। फिल्म ‘चांदनी बार’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म ने चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।
मधुर भंडारकर का कहना है कि प्रोड्यूसर्स फिल्म चांदनी बार में आइटम नंबर रखना चाहते थे। लेकिन, मैं ऐसा नहीं चाहता था जिसके कारण बात बन नहीं पा रही थी। उन्होंने कहा, मैं इस फिल्म को अपने हिसाब से बनाना चाहता था। इस फिल्म को मैंने बहुत कम बजट में बनाया। करीना कपूर को एक बार मैंने मजाक में बोला था, ‘हीरोइन’ फिल्म में जितना पैसा कपड़ों पर खर्च कर दिया, उससे कम बजट में चांदनी बार फिल्म बना दी थी। भंडारकर का कहना है कि इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला काफी रिस्की था। इस फिल्म के टाइटिल से ही लोगों को दिक्कत थी। फिल्म के टाइटल से ये बी-ग्रेड की फिल्म लग रही थी। उन्होंने कहा, वो इस फिल्म को लेकर छह महीने तक शोध करते रहे।
फिल्म ‘चांदनी बार’ मुंबई की एक बार डांसर की कहानी है। मधुर भंडारकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को उन्होंने तब्बू को ध्यान में रखकर बनाया था। तब्बू को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। वो ही मेरी पहली और अंतिम च्वॉइस थीं। उन्होंने कहा कि अगर तब्बू उस वक्त इस फिल्म को करने से मना कर देतीं, तो मैं निराश हो जाता। आपको बता दें कि यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट अतुल कुलकर्णी ने अभिनय किया था। राजपाल यादव और अनन्या खरे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आयुष्मान खुराना और टीम के साथ हिडिम्बा मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, नई फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं. ये बात हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अक्सर ही देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन करने के लिए…