अश्विन माह में श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद शारदीय नवरात्रि आरंभ होने वाली है। इस साल यह नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से आरंभ होने जा रही है। आप सभी जानते ही होंगे कि सालभर में चार नवरात्रियों में से इस एक नवरात्रि में ही गरबा उत्सव की धूम रहती है और इस दौरान जगह-जगह पांडाल सजाकर माता को आसन पर बैठाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है। वैसे तो चारों ही नवरात्रियों में उपवास का महत्व होता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्रि में कौनसी 9 गलतियां नहीं करना चाहिए।
1. कहा जाता है नवरात्र में दाढ़ी, नाखून, बाल नहीं कटवाना चाहिए।
2. नवरात्र में पूजा-पाठ में गलतियां नहीं करें और पूजा के अंत में भूलचूक के लिए माता से क्षमा मांगे।
3. नवरात्र में मांस, मदिरा, तामसिक भोजन आदि का सेवन ना करें।
4. नवरात्र में ब्रह्मचर्य को ना तोड़े अर्थात ब्रह्मचर्य का पालन करें।
5. नवरात्र में अपशब्द का प्रयोग नहीं करें।
6. नवरात्र में शरीर और घर को गंदा ना रखें। प्रतिदिन स्नान करें।
7. नवरात्र में दिन में शयन नहीं करें।
8. नवरात्र में जो लोग उपवास रखते हैं उन्हें खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
9. नवरात्र में व्रत के नियम को नहीं तोड़ना चाहिए।
कहा जाता है नवरात्र के दौरान अगर इन सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो माता रानी खुश होती हैं और मनचाहा आशीर्वाद देती हैं।