बिलासपुर । मस्तुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम गोड़ाडीह के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के काले कारनामो का कच्चा-चिटठा लेकर जनपद कार्यालय पहुचे व मस्तुरी जनपद पंचायत उपाध्यक्षव जनपद सीईओ से मुलाक़ात कर रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार से अवगत कराया, मामले की गंभीरता को लेकर मस्तुरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने तत्काल जनपद सीईओ को मामले की जांच व दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है7
जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने भैस डबरी तालाब, कलेक्टर तालाब, डबरी तालाब, गहरी करण एव गोड़ाडीह सामूदायिक शौचालय, इन सभी कार्य में रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने अपने मां नंदबाई अपने भाई जोसेप, भाई बहू, एवं अन्य 133 प्रवासी मजदूरों के नाम पैसा भरकर, फर्जी मस्टररोल भर कर पैसा निकाला है, लाकडाउन में लोगो को काम नहीं मिल था, इस बीच मनरेगा एक ऐसा कार्य था जिसमे लोगो को रोजगार मिल सकता था लेकिन रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने काम न देकर अपने फायदे के लिए खुद का जेब भरना मुनासिब समझा। रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के उपर दर्जनों शिकायत हो चुका है, जिसके बावजूद अभी तक इसके उपर कार्यवाही नही हुआ है,किसको लेकर आज ग्राम पंचायत गोडाडीह के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मस्तूरी पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जनपद में शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें, जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर ने तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को उचित जांच कर करवाही करने की बात जनपद के अधिकारियों को कही है। जिसमें रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उसके पद से हटाने की मांग किया गया है।
सोशल मीडिया में पोस्ट किया Video, कहा- मैं आत्महत्या कर रही हूं, बताया जिम्मेदारों का नाम
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में वीडियो शेयर किया, जिसमे…