नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में काफी अधिक तेजी देखने को मिली। BSE Sensex पर सुबह 09:27 बजे Sensex पर 471.04 अंक यानी 0.80 फीसद की तेजी के साथ 59,398.37 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 141.20 अंक यानी 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 17,687.85 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में Tata Motors के शेयरों में 2.47 फीसद, कोल इंडिया के शेयर में 2.28 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयर में 2.14 फीसद, टाटा स्टील के शेयर में 1.72 फीसद और हिंडाल्को में 1.49 फीसद की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
दूसरी ओर, महज तीन कंपनियों – टेक महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस, के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी।
सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी
Sensex पर Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.15 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा Tata Steel, SBI, Reliance, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, IndusInd Bank, Infosys, M&M, NTPC, Bajaj Auto, Ultratech Cement, Nestle India, L&T, Powergrid, Bajaj Finance, Sun Pharma, HUL, HCL Tech, Bharti Airtel, HDFC, Maruti, ITC, Dr Reddy’s और Asian Paints के शेयरों पर हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…