कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा होता है.मगर जब बात सेहत से जुडी हो तो एक बार सोचने पर इन्सान मजबूर हो जाता है. आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते जिसका खामियाजा हमे बाद में भुगतना पड़ता है.
हमारे काम के साथ-साथ हमारी सेहत भी बहुत जरुरी है। सुबह उठाकर व्यायाम करना ये सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन एक और चीज़ है जिससे आपकी सेहत सही बनी रहेगी। सुबह से अगर पूरा दिन अच्छा बिताना है तो जरुरी है अपने पार्टनर को मॉर्निंग किस करना। इससे आपको कई तरह के फायदे होते हैं जिन्हें हम बताने जा रहे हैं।
सुबह किस करने के फायदे:
# यदि आप सुबह-सुबह किस करते हैं तो शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से आपको बड़े फायदे मिलते हैं। जिस दिन आप सुबह गुस्से में उठते हैं उस दिन आपको किस का अत्यधिक फायदा मिलेगा।
# हमारे शरीर में ऐसे हारमोंस भी होते हैं जो हमें खुशी देते हैं आनंद का एहसास कराते हैं इनमें ऑक्सीटोसिन, सेरोटोनिन और डोपामिन शामिल हैं। किसिंग करने से यह सभी हारमोंस रिलीज होने लगते हैं।
# हैप्पी हारमोंस के रिलीज होने के कारण तनाव कम होता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। अगर आप भी तनाव में रहते हैं तो आपको इस मुश्किल से बचने के लिए स्मूच या किसिंग ज़रूर ट्राई करना चाहिए।