शिरोदा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर हंगामा करने के लिए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पोंडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को हुई थी, जब सावंत स्थानीय विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सुभाष शिरोडकर के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सात व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से जमा होना), धारा 353 (सरकारी सेवक पर हमला), 509 (महिला की गरिमा का अपमान) समेत अन्य अपराधों के तहत आरोपी बनाया गया है।
इस बीच, एक स्थानीय संगठन ‘रेवॉल्यूश्नरी गोअन्स’ ने दावा किया कि युवा संगठन से जुड़े थे और मुख्यमंत्री से लोगों की समस्याओं पर जवाब मांगने की कोशिश कर रहे थे। संगठन के एक पदाधिकारी, मनोज परब ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में युवाओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया।