पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने एक मूल्यवान नेता खोया

Uncategorized उत्तर प्रदेश देश लखनऊ

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री को रिसीव करने सीएम योगी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कल्याण सिंह के परिजनों के साथ बातचीत की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. पीएम ने कहा कि हमारे बीच से दलित और पिछड़ों के आवाज को संबल देने वाला नेता आज चला गया.प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जन संघ पूरे परिवार को एक विचार के लिए देश के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने समर्पित किया. कल्याण सिंह भारत के कोने-कोने में विश्वास का नाम बन गए थे. प्रतिबद्ध निर्णय करता का नाम बन चुके थे और जीवन के अधिकतम समय में जनकल्याण में हमेशा चाहे वह विधायक के रूप में हो, चाहे सरकार में उनका स्थान हो, चाहे गवर्नर की जिम्मेदारी हो, हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने. जनसामान्य का विश्वास का प्रतीक बने. देश ने एक मूल्यवान शख्सियत नेता खोया है. हम उनके आदर्शों, उनके संकल्पों को लेकर अधिकतम पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी न रखें. मैं उनके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्री राम कल्याण सिंह जी को शरण में लें और प्रभु राम उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख को सहन करने की शक्ति दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह सीधे कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *