भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जर्जर हुई सड़कों पर सीएम शिवराज ने नारजगी जाहिर की है. बदहाल सड़कों को लेकर सीएम शिवराज ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. सीएम ने तत्काल प्रभाव से राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) को खत्म करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए, बस गड्ढे खत्म होना चाहिए.
अधिकारियों को लगाई फटकार
भोपाल में खराब सड़कों को लेकर सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसका कारण पूछा था. अधिकारियों ने सीएम को बताया कि नगर निगम बीडीए सीपीए और पीडब्ल्यूडी मिलकर इसके लिए काम करती है इसलिए सड़कें समय पर दुरस्त नहीं हो पा रही है. इसके बाद सीएम ने एक ही सड़के के लिए इतनी एजेंसियां होने पर नाराजगी जाहिर की.
सीएम ने सीपीए खत्म करने के दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने तत्काल सीपीए को खत्म करने के आदेश दिए, साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों को सुधारने के निर्देश िदए हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आखिर वे बरसात के इंतजार में क्यों रहे, क्या पहले सड़कों को दुरस्त नहीं किया जा सकता.