प्रयागराज। आज से पौष पूर्णिमा स्नान शुरू हो गया है। यहां लोग अपने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज संगम तट पर 35 देश के नागरिकों ने हर-हर गंगे के जयकारें के साथ पुण्य की डुबकी लगाई।पौष पूर्णिमा का स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां की हैं। सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि पौष पूर्णिमा के कारण लोग रविवार से ही कुंभ में आना शुरू हो गए थे।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…