त्रिपुरा में TMC के 12 कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप

त्रिपुरा के खोवई जिले में ‘‘कोविड नियमों का उल्लंघन” करने के आरोप में रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कम से कम 12 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इनमें वे कार्यकर्ता भी शामिल हैं जो एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल हो गए थे। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अगरतला पहुंचे और गिरफ्तार पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए खोवई रवाना हुए। इन पार्टी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच एक अदालत में पेश किया जाएगा।

बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं और उन्हें पार्टी में नंबर दो माना जाता है। पुलिस ने बताया कि रात सात बजे रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद यात्रा करते हुए कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए टीएमसी के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। त्रिपुरा टीएमसी के प्रवक्ता आशीष लाल सिंह ने बताया कि उनके, देबांग्शु भट्टाचार्य, तानिया पोद्दार, सुदीप राहा और जया दत्ता समेत पार्टी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि राहा और दत्ता को तब चोटें आईं जब धलाई जिले के अंबासा में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके वाहन पर हमला किया। सिंह ने बताया, ‘‘हमले के बाद हम राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से अगरतला लौट रहे थे तभी पुलिस ने खोवई में हमारे वाहनों को रोक दिया और यह कहते हुए हमें हिरासत में ले लिया कि ‘बदमाश’ हम पर और हमले कर सकते हैं। निश्चित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता हम पर हमला करने के लिए एनएच 8 पर कई स्थानों पर एकत्रित हो गए थे।”

बहरहाल, पुलिस ने सुबह बताया कि कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए टीएमसी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, अभिषेक बनर्जी, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्या बासु और राज्यसभा सदस्य डोला सेन अगरतला पहुंचे और गिरफ्तार सदस्यों से मिलने के लिए खोवई रवाना हुए। बनर्जी इससे पहले दो अगस्त को त्रिपुरा आए थे जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। शनिवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह घटना साबित करती है कि त्रिपुरा में ‘‘गुंडा राज” है और भाजपा ने राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों में अपनी हार भांप ली है।

हमले में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार करते हुए भाजपा ने दावा किया कि त्रिपुरा में टीएमसी कहीं नहीं हैं और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पूर्वोत्तर राज्य में ‘‘राजनीतिक हिंसा का वायरस” फैला रही है जहां ‘‘बाहरी” लोग परेशानी पैदा कर रहे हैं। घटना के तुरंत बाद भाजपा और टीएमसी समर्थकों में टकराव हो गया और उन्होंने एनएच 8 पर 500 मीटर तक सड़क अवरुद्ध कर दी जिसके चलते मुख्यमंत्री बिप्लव देब को धर्मनगर में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अगरतला लौटते वक्त रास्ता बदलना पड़ा। सुबल भौमिक के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ता शुक्रवार रात को धर्मनगर के बटारसी इलाके में भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा टीएमसी के एक पार्टी कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ का विरोध कर रहे थे। माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भी हमले की निंदा की लेकिन टीएमसी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब भाजपा शासित त्रिपुरा में वाम पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था तो उसने चुप्पी साध ली थी।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!