भोपाल। राजधानी के तलैया थाना इलाके मे रहने वाले एक अधेड़ से ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन देकर एक जालसाज द्वारा 6 हजार रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। तलैया पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय ताहिर तलैया थाना क्षेत्र में रहते हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि जुलाई 2020 में उन्होंने ओएलएक्स पर एक मोबाइल फोन बेचने का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो जालसाज ने मोबाइल बेचने की बात की ओर उनके बीच सौदा 6 हजार रुपए में तय हो गया। इसके बाद जालसाज ने फरियादी से ऑनलाइन पेमेंट भी करा लिया। पेमेंट करने के बाद मोबाइल की डिलीवरी देने की बात कही थी, लेकिन मोबाइल नहीं भेजा। कुछ दिनों बाद फरियादी ने जालसाज के जिस मोबाइल नंबर पर बात होती थी, उस पर संपर्क किया तो वह मोबाइल सेवा से बाहर बताने लगा। इसके बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने एक साल बाद प्रकरण दर्ज कर उसकी सुरागशी शुरु कर दी है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके ऊपर यह फायरिंग की घटना शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट में हुई है. जहां अज्ञात हमलावरों…