इंदौर: इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से जुडे़। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा से संवाद किया। उन्होंने हितग्राही शर्मा से पूछा की आप क्या कार्य करते है, आपके परिवार में कितने सदस्य है, घर में कमाने वाले कितने सदस्य है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त आपको किसी अन्य योजना का लाभ मिल रहा है या नही। हितग्राही द्वारा संवाद में बताया गया कि मैं ऑटो चालक हूँ, मेरे परिवार में पत्नी और 2 बच्चे है। मेरा एक बेटा पेट्रोल पंप पर कार्य करता है, एक पढाई कर रहा है, मुझे प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत कोरोनाकाल में भी राशि प्राप्त हुई है। हितग्राही ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑटो खरीदने के लिए लोन लिया था, जो मैंने कोरोनाकाल के पहले चुकता भी कर दिया है। अब मैं कर्ज से मुक्त हूँ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि नागरिकों के जीवन में कोई परेशानी ना आये। यदि विपत्ति आ भी जाती है तो मिलकर नागरिकों की पूरी मदद करें। आपदा के खिलाफ हम सभी मिलकर लडे़। उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने 12 वीं कक्षा उतीर्ण कर ली है और बेटे को अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलें और वह तरक्की करें। मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं।
प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री तथा बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही यह कार्यक्रम जिले की समस्त 231 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन के थैले वितरित किये।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…