नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाई आम नागरिकों की बोलेरो, एक की मौत, पांच घायल

दंतेवाड़ा ।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारसूर- पल्ली मार्ग पर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आम नागरिकों से भरी एक बोलेरो को ब्लास्ट से उड़ा दिया। बोलेरो में 12 लोग सवार थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों में एक कि हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव खुद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कराया। धनसिंह की मौत हुई है। 11 घायल हैं, जिनमें एक रूपलाल की स्थिति गंभीर है। बोलेरो सवार कुछ यात्री बालाघाट मध्य प्रदेश के हैं। अन्य राजनन्दगाँव के बताए जा रहे है।

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे नारायणपुर, दंतेवाड़ा व कोंडागांव जिलों की सीमा पर स्थित मालेवाही व बोदली के बीच घटी। इस वारदात में धनसिंह पुत्र सिलदार (30) व रूपलाल पुत्र कुरुपलाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान धनसिंह की मृत्यु की सूचना मिली है। वहीं घटना में अन्य चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। घायलों में 21 वर्षीय सुरेश पटेल पुत्र सुजान लाल निवासी साल्हेवारा राजनांदगांव, 12 वर्षीय पालेश्वर साहारे पुत्र जगत साहारे निवासी साल्हेवारा राजनांदगांव खतरे से बाहर हैं। वहीं 29 वर्षीय कुहुप लाल मानेश्वर पुत्र समलू राम मानेश्वर निवासी भगतवादी थाना साल्हेटिकरी जिला बालाघाट का दाहिना पैर फ्रैक्चर हैं। वहीं थाना साल्हेटिकरी जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के 18 वर्षीय चोवाराम पुत्र मैनलाल परगनिया और दुर्गा पटेल पत्नी सुरेश पटेल 20 वर्ष निवासी थाना साल्हेवार राजनांदगांव छत्तीसगढ़ खतरे से बाहर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भगतवाही जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के कुछ लोग निजी बोलेरो वाहन से पल्ली- बारसूर के रास्ते तेलंगाना जा रहे थे। दंतेवाड़ा को नारायणपुर से जोड़ने वाली इस 60 किमी सड़क को बीते चार दशक से नक्सलियों ने बंद कर रखा था। पिछले साल फोर्स ने इस मार्ग पर बोदली में कैंप खोलकर सड़क को दोबारा बहाल करना शुरू किया है।

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा को नारायणपुर से जोड़ने वाली इस 60 किमी सड़क मार्ग में मालेवाही व कडेनार में भी कैंप हैं। बारसूर में इन्द्रावती नदी पर बने सातधार के पुल के आगे अबूझमाड़ से सटे इस मार्ग को अतिसंवेदनशील माना जाता है। राजनांदगांव की ओर से नारायणपुर होते हुए दक्षिण भारत तक जाने के लिए यह छोटा रास्ता है। बोलेरो सवारों ने इस रास्ते पर चलने का जोखिम उठाया। नक्सली आमतौर पर प्राइवेट वाहनों व नागरिकों पर हमला नहीं करते पर बारसूर पल्ली मार्ग को उन्होंने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा है।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!