रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। बच्चों में खतरे को लेकर भी चिकित्सा विशेषज्ञ एहतियात बरतने की बात कह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसमें से लगभग 10 फीसद शून्य से 14 वर्ष तक के बच्चे संक्रमित हुए हैं। वहीं राजधानी की बात करें तो अब तक 9000 बच्चे कोरोना पाजिटिव हुए हैं। चूंकि तीसरी के आंशकाओं के बीच बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है और एहतियात के तौर पर भी काफी मुश्किलें आतीं हैं। इसे देखते हुए बच्चों के अधिक संक्रमित होने की बातें कही जा रहीं हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी जिला अस्पतालों में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों के विशेष यूनिट बनाने के निर्देश दिए थे। रायपुर समेत लगभग सभी जिलों में यह बनकर तैयार भी हो चुका है। रायपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल स्थित बच्चों के 40 बिस्तरों वाले विशेष यूनिट में अभी नान कोविड बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। वर्तमान में यहां तीन बच्चे भर्ती हैं।
प्रदेश में माहवार संक्रमण की स्थिति (जनवरी 2021)
माह – नए केस – मौत
जनवरी – 25792 – 330
फरवरी – 7193 – 134
मार्च – 36627 -335
अप्रैल – 3,79,513 – 4411
मई – 242763 – 4467
जून – 23017 – 391
जुलाई – 7742 – 86
राज्य में आयु वर्ग के आधार पर केस
आयु – संक्रमित
0-14 – 72706
15-29 – 274941
30-44 – 316761
45-59 – 202861
60 से अधिक – 97862
नोट : मार्च 2020 से मई 2021 की स्थिति में।
पिछले सात दिनों में मिले मरीज
तिथि – रायपुर – राज्य
27 जुलाई – 9 – 128
28 जुलाई – 15 – 164
29 जुलाई – 5 – 130
30 जुलाई – 8 – 125
31 जुलाई – 12 – 102
1 अगस्त – 39 – 214
2 अगस्त – 17 – 236