कर्नाटक की सत्ता संभालने के बाद दिल्ली दौरे पर बसवराज बोम्मई

Uncategorized देश राजनीति

कर्नाटक की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पहली बार दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि बोम्मई ने केंद्रीय शीर्ष नेताओं से कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के दिए संकेत
मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और समय लगने का संकेत देते हुए बोम्मई ने वीरवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे। बोम्मई ने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं, वहां मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करूंगा। (मुख्यमंत्री के तौर पर) यह मेरी पहली यात्रा होगी। मैं उनका आशीर्वाद लेने जाऊंगा।”

केंद्रीय नेतृत्व से मांगेंगे समय
बाढ़ प्रभावित उत्तर कन्नड़ जिले की यात्रा के दौरान हुब्बली पहुंचने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दो तीन दिन में उनकी यात्रा के बाद वह मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का समय मांगेंगे। इस बीच मंत्रिमडंल में पद चाहने वाले नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है। मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं के बाबत सवाल पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि यह आम बात है। एक बार कोई मुख्यमंत्री बनता है तो उसे मंत्रिमंडल विस्तार करना होता है।”

कैबिनेट विस्तार से पहले गरमाई राजनीति
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बात की है। शेट्टार ने नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। बोम्मई ने कहा कि वह शेट्टार से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और पार्टी नेतृत्व से चर्चा करेंगे। इस बीच कुछ कुरुबा संतों ने भाजपा से आग्रह किया है कि समुदाय से आने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा को उप मुख्यमंत्री बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *