पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि गडकरी जी के साथ ट्रांसपोर्ट और रोड कनेक्टिविटी के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बस, ट्रांसपोर्ट, रोड कनेक्टविटी को लेकर भी बात हुई है।
ममता ने नसीहत देते हुए कहा कि हम एलिवेटेड रोड भी बनाएं, फ्लाईओवर भी बनाएं तो इंडो-बांग्लादेश के लिए भी अच्छा होगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी तरफ एक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए भी निवेदन किया। इसके बारे में चर्चा हुई। ममता ने कहा कि हमारे राज्य की सीमा बांग्लादेश, नेपाल और भूटान है। उत्तर-पूर्व का भी गेटवे है। तूफान से सड़कें खराब हो गई हैं, उसे ठीक करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें इसे लेकर चर्चा हुई। यह बहुत अच्छी बैठक रही। इसस पहले दिन ममता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनके साथ कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई ताकतों को एक साथ लाने की कोशिश में विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मिल रही हैं।