भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द टीका लगाकर बचाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन देश में जल्द लॉन्च होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इसे सितंबर के अंत तक लाया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी कार्बेवैक्स’ टीके के तीसरे चरण के ट्रायल चल रहे हैं। अनुमान है कि इसे देश में सबसे सस्ते दामों पर उपलब्ध किया जाएगा। सरकार ने हैदराबाद की इस कंपनी को कार्बेवैक्स टीके की 30 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए 1500 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।