जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। मरने वालों में से एक टॉप आतंकी कमांडर शामिल है। इलाके में 2-3 आतंकियों के घिरे होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे तलाश अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों को मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
आतंकियों ने सरेंडर करने से किया इंकार
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया था लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने से इनकार करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान इलाके में फंसे हुए लोगों को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।