जम्मू पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि उसने जम्मू से सटी पाकिस्तान की कानाचक सेक्टर में एक ड्रोन को गिराया है। यह पाकिस्तान सीमा से आया ड्रोन था जिसमें आईईडी भी बंधा था। पता लगाया जा रहा है कि आईईडी का वजन कितना है और इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता था। बता दें, बीते दिनों से पाकिस्तान ने ड्रोन वाली साजिश रचना शुरू किया था। सबसे पहले जम्मू के टेक्निकर एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक हुआ था। इसके बाद से पुलिस और सेना की नजर पाकिस्तान सीमा पर थी। कई बार ड्रोन देखे गए, लेकिन यह पहला मौका है जब पुलिस ने ड्रोन को गिराने का दावा किया है।
15 अगस्त से पहले अलर्ट: पुलिस अधिकारी इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दे सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 15 अगस्त से पहले आतंकी साजिश रच सकते हैं। यही कारण है कि जम्मू से लेकर दिल्ली तक अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और लगातार इनपुट शेयर किए जा रहे हैं।
झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…