मंत्री जी के लिए नियम सिर्फ ‘हवा-हवाई’, मंदिर में उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

आगरमालवा मध्यप्रदेश

आगर मालवा। सरकार ने लोगों से कोरोना महामारी के खिलाफ ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का नियम पालन करने को कहा है. लगता है यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर लागू नहीं होती है, तभी तो मंदिर में पूजा के दौरान वह कोविड नियम का उल्लंघन करते नजर आए.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव रविवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. इस दौरान वह कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए. दर्शन के दौरान मंत्री मोहन यादव ने ना तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया

निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करने पहुंचे थे नलखेड़ा

मंत्री मोहन यादव ने रविवार को आगर-मालवा के नलखेड़ा में शासकीय स्नातक महाविद्यालय में करीब सवा करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया. इससे पूर्व मोहन यादव ने विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगुलामुखी माता मंदिर में दर्शन पूजन किए. प्रतिबंध के चलते उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही पूजा अर्चना कर मत्था टेका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *