ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले ‘सांसद’ बोले- अब तो होगा गुना का भला!

अशोकनगर मध्यप्रदेश

अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया की केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि यह तो हम सभी जानते थे कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उन्हें मंत्री बनना ही था. उन्होंने कहा लगातार 7 बार सांसद रहने वाले वीरेंद्र सिंह जी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया,यह मध्य प्रदेश के लिए अच्छी बात है.

अगले लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने को लेकर सांसद केपी यादव ने कहा कि यह सीट मेरी और तेरी नहीं है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से छीनी है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी-जान से मेहनत की और पूरी लोकसभा में मेरे ऊपर सभी का आशीर्वाद रहा.सभी ने राष्ट्र एवं देश हित में वोट किया, और बीजेपी के खाते में यह सीट गई थी.

और इसी का नतीजा है कि फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में है. लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए मैं पहले भी गुना में हवाई सेवा चालू करने के मामले में उड्डयन मंत्री के पास गया था, क्योंकि गुना काफी विकसित क्षेत्र हो गया है.

एनएफएल, गेल जैसी उपलब्धियां मेरे लोकसभा क्षेत्र में हैं. पहले भी इस संबंध में उड्डयन मंत्री से मिल चुका हूं फाइल आगे भी बढ़ी थी. अब तो माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इसके मंत्री बने हैं, तो निश्चित ही उनके पास जाऊंगा और अपनी मान रखूंगा.

इसके साथ-साथ हवाई पट्टी चंदेरी में बनाने को लेकर भी मांग की जाएगी. उनके मंत्रालय से जो भी मेरी लोकसभा क्षेत्र के लिए मिल सकता है, उन सभी की मांग रखी जाएगी.

दिग्गी राजा के बेटे को ट्विट क्यों किया? खोला राज!

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के जन्म दिवस पर सांसद के पी यादव ने ट्वीट कर बधाई दी थी, इसी सवाल पर जवाब देते हुए यादव ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री एवं कमलनाथ जी भी एक दूसरे के साथ बैठकर भोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि किसी की खुशियों में या दुख में शामिल होना ही चाहिए. क्योंकि यही मानवता है हम सुख दुख में एक दूसरे के साथ भी खड़े रहते हैं. और हर नेतृत्व में इस तरह की मानवता होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *