अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़! भारतीयों को लगा रहे थे ऑनलाइन चूना

अपराध देश

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी रैकेट से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोगों को शराब एवं मसाला व्यवसाय में ऑनलाइन निवेश के लिये कह कर उनसे अब तक 25 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों की पहचान नगाराजू करमांची (31) तथा कोंडाला सुभाष (31) के रूप में की गयी है। करमांची गुड़गांव का जबकि सुभाष सिकंदराबाद का रहने वाला है। इस रैकेट में इस्तेमाल होने वाले कई भारतीय सिम कार्डों के बारे में पता चला है, ये सिम कार्ड चीन में सक्रिय हैं।
  पुलिस के अनुसार, इस संबंध में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि एक डेटिंग एप के माध्यम से उसकी मुलाकात कथित दक्षिण कोरियाई नागरिक सू येओन पार्क से हुयी और उसने निवेश पर भारी रिटर्न देने का वादा किया। शुरूआत में उसे पांच हजार रुपये के निवेश पर तीन से चार दिनों में 20 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया गया था।  शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे बेवसाइट पर आने तथा एक अकाउंट बनाने के लिये कहा गया। उन्होंने बताया कि जो पैसा उसने निवेश किया उसे आरोपियों ने गोल्डन मार्क टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड समेत चार अलग अलग कंपनियों में जमा किया। पुलिस उपायक्त (दक्षिण पश्चिम) आरपी मीणा ने बताया, एक जुलाई को छापेमारी की गयी और सुभाष एवं करमांची को गिरफ्तार कर लिया गया। सुभाष गोल्डन मार्क प्राइवेट लिमिटेड एक निदेशक है। करमांची चीनी नागरिकों के संपर्क में था और एक बैंक खाते का संचालन करता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच में इस बात का पता चला कि करमांची ने दस अलग अलग कंपनियां बनायी थी जिनका बैंक खाता चीनी नागरिक इस्तेमाल कर रहा था। वह उनके संपर्क में था और अभी एक आनलाइन अल्पकालिक लोन कंपनी के डमी निदेशक के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि करमांची चीनी नागरिक के निर्देशों के अनुसार काम करता था और कई फर्जी बैंक खातों का संचालन करता था। उन्होंने बताया कि सुभाष और करमांची के पास से 30 मोबाइल फोन, सात लैपटॉप, 50 सिम कार्ड, छह डेबिट कार्ड तथा अन्य चीजें बरामद की गयी हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक ये लोग अच्छा रिटर्न देने के नाम पर लोगों से 25 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते थे और उन्होंने एक पीड़ित को आश्वस्त किया कि भारत का आर्थिक बाजार अच्छा नहीं है और अगर वह अपने पैसों पर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो उन्हें शराब और मसालों के व्यवसाय में निवेश करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *