-10 और 12वीं :- राजस्थान बोर्ड टॉपर
– बी.टेक : स्वर्ण पदक विजेता
– आईआईटी कानपुर से एम.टेक,, टॉपर
– 1994 में आईएएस क्रैक किया (अखिल भारतीय रैंक: 27)
– 2008 में : स्टडी लीव लेकर पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के Wharton School से एमबीए किया।
प्रधानमंत्री वाजपेई जी के सचिव के साथ ही तमाम जिम्मेदारियां संभालने के बाद 2011 में सिविल सेवा से त्यागपत्र देकर जीई कैपिटल और फिर सिमेंस जैसी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने।
मोदी सरकार के कार्यकाल में रेल नई ऊंचाई को छू रहा है,, इसे और गति देंगे नये रेल मंत्री..