दुर्गानगर में 200 एकड़ से अधिक में फैले वन क्षेत्र में मियावाकी मॉडल के माध्यम में पांच लाख पौधे लगाए गए। 60 मिनट में आदिलाबाद ग्रामीण बेला मंडल में दो लाख पौधे, शहरी क्षेत्र के 45 घरों में 1,80,000 पौधे लगाए गए। स्वयंसेवकों ने आर और बी रोड के दोनों ओर 1,20,000 पौधे लगाए गए किया।
आयोजकों ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में सभी नियमों का पालन किया गया है और वीडियो रिकॉर्ड भी हुई है, जिसे गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक और राज्यसभा सांसद जोगिनिपल्ली संतोष कुमार, तेलंगाना के वन-पर्यावरण और विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री अल्लोला इंद्र करण रेड्डी, टीआरएस के कई विधायक और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए तेलंगाना के वन-पर्यावरण इंद्र करण रेड्डी ने कहा महामारी ने सभी को पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के महत्व का एहसास कराया। हम कई चुनौतियों के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दुर्गा नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण का अवलोकन करने के बाद आयोजकों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया। सबसे अधिक पौधे लगाने का रिकार्ड पहले तुर्की के पास था, जिसने 2019 में 3 लाख 3 हजार पौधे लगा कर ये रिकार्ड अपने नाम किया था। जिसे भारत ने तोड़ने का प्रयास किया है।