भोपाल ।
राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों एच-25 निवासी इस युवक की रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। युवक इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर में ही आइसोलेट है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए थे। मंगलवार को इसमें से युवक की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ गई। बैरागढ़ थाना पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस को दी गई सूची में युवक का नाम है। हालांकि युवक अब भी खुद को स्वस्थ महसूस कर रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को गंभीर माना जा रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एच वार्ड पहुंचकर कई लोगों के सैंपल लिए थे। बैरागढ़ निवासी युवक ने सिविल अस्पताल में साधारण जांच कराई थी। उसे केवल सामान्य बुखार था।