प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 4 बजे अपने निवास पर अहम बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर बात हो सकती है। जम्मू खासतौर पर चिंता का कारण बना हुआ है क्योंकि यहां पिछले तीन दिनों से संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। वहीं जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर हमलों के पीछे भी संदिग्ध ड्रोन की भूमिका मानी जा रही है। साथ ही पीएम मोदी ने पिछले दिनों में जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की दिल्ली में बैठक बुलाई थी। उस बैठक के बाद विभिन्न दलों का रुख सामने आया है। इस पर भी उच्च स्तर पर मंथन हो सकता है। सरकार की कोशिश है कि जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाए जाएं।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…