पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सभी सरपंचो के नाम राज्य सरकार को पत्र भेजा है. पत्र में जल संवर्धन, संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की बात कही गई है. उन्होंने लिखा है कि राज्य के साथ-साथ देश में घटते जल स्तर, जल संकट और जलवायु परिवर्तन चिंता की एक बड़ी वजह बन गई है. इसी चिंता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने खत में जताया है.
सभी सरपंचों को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने गांव में सभी लोगों को पत्र पढ़कर सुनाने आग्रह किया है. पीएम के पत्र को प्रदेश के सभी सीईओ को भेजा गया है. बता दें कि प्रदेश के 14 हजार 884 हैण्डपम्पों के हलक सूख गए हैं. 516 गांवो में पानी की विकराल समस्या है, जहां जल संकट का खतरा मंडरा रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही गई है.