भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की प्रसन्नता से मन प्रफुल्लित होता है, साथ ही सुकून भी मिलता है। पटेल शुक्रवार को शाहगंज के ग्राम मकोड़िया में मूंग उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बुधनी के जर्रापुर घाट में नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना भी की। मंत्री पटेल ने ग्राम मकोड़िया के वेयर-हाउस में मूंग उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ करते हुए बताया कि 900 किसानों ने अपना पंजीयन इस केन्द्र पर कराया है। क्षेत्र के लगभग 20 गाँव में 1300 हेक्टेयर में मूंग की फसल बोई गई है। मंत्रीपटेल ने उपार्जन केन्द्र पर मौजूद किसानों का सम्मान किया। किसानों ने सरकार द्वारा उनके हित में लिये जा रहे निर्णयों की सराहना की।
सांसद रमाकांत भार्गव से की सौजन्य मुलाकात
कृषि मंत्री पटेल ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव से शाहगंज स्थित निवास पर सौजन्य मुलाकात की।