AGM में क्या कुछ बोले मुकेश अंबानी, जानें उनकी स्पीच की बड़ी बातें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44वें एजीएम को आज मुकेश अंबानी ने संबोधित किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कई बड़े ऐलान किए। आज उन्होंने Jio Next Phone का ऐलान किया, यह नया स्मार्ट फोन Jio और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। गूगल और Jio का यह नया फोन 10 सितंबर को  गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार में आएगा। हालांकि इसके दाम को लेकर मुकेश अंबानी ने आज कुछ नहीं कहा। आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी की स्पीच की बड़ी बातें-

क्या कुछ बोले मुकेश अंबानी

रिलायंस रिटेल पर अपने शेयर धारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ‘पिछले एक साल में रिलायंस रिटेल ने 1,500 नए स्टोर जोड़े हैं। इस समय देश में रिलायंस के 12,711 रिटेल स्टोर हो गए हैं। हम विश्व के टाॅप टेन रिटेलर्स बनने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि अगले तीन से पांच साल में हम इस क्षेत्र में 5 गुना तेजी के साथ बढ़ेंगे।

मुकेश अंबानी ने 5जी प्रोग्राम पर बोलते हुए कहा, ‘Jio भारत को 2G मुक्त बनाने के साथ- साथ 5G युक्त भी बनाएगा।’

फेसबुक और हम लोगों ने मिलकर वाट्सएप और Jio Mart को ट्रायल बेस पर शुरू किया है। वाट्सएप और Jio Mart के कस्टमर के सुझावों के जरिए इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है :मुकेश अंबानी

इस खास मौके पर गूगल के सुंदर पिचाई ने बोलते हुए कहा, ‘गूगल क्लाउड और Jio के बीच यह नई साझेदारी भारत के करोड़ों उपभोक्ताओं को बेहतर 5जी सुविधाएं प्रदान करेगी। यह नई साझेदारी भारत के डिजिटलाइजेशन को नए स्तर पर ले जाएगी।

मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हुई है कि Jio और गूगल ने मिलकर Jio Next Phone बना लिया है। जो इस साल गणेश चतुर्थी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा :मुकेश अंबानी

रिलायंस Jio के विषय में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कैरियर है। पिछले साल करीब 45% डेटा की खपत बढ़ी है। Jio एक देश में 400 मिलियन मोबाइल ग्राहकों को पार करने वाला चीन के बाहर पहला देश ऑपरेटर बन गया है। उन्होंने बताया Jio भारत में 4G स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा ऑपरेट बन गया है।

रिलायंस की नई शुरुआत गुजरात और भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्ट ‘मेड इन इंडिया, बाय इंडिया, फाॅर इंडिया एंड फाॅर वर्ल्ड के लिए होते हैं।’

जामनगर में धीरू भाई गीगा काम्पलेक्स की शुरुआत की जाएगी। यह करीब 5,000 एकड़ में फैला होगा। यह विश्व का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा विनिर्माण सुविधाओं में से एक होगी। अगले तीन साल में 60 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट इसमें किया जाएगा। न्यू एनर्जी बिजनेस में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी

सऊदी अरामको के चेयरमैन यासिर-अल-रुमायन को रिलायंस निदेशक समूह का सदस्य बनाया गया है, वह स्वतंत्र निदेशक होंगे। मुकेश अंबानी ने नाम का ऐलान करते वक्त कहा, ‘मैं यासिर-अल-रुमायन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड का हिस्सा होंगे। यासिर-अल-रुमायन के बोर्ड से जुड़ने से रिलायंस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगा।’

मुकेश अंबानी ने टेलीकाॅम बिजनेस के विषय में बात करते हुए कहा कि हम 425 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 22 में 19 सर्कल में रिलायंस का रेवन्यू सबसे अधिक रहा है।

एजीएम में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी रिलायंस का प्रदर्शन शानदार रहा। कंपनी का कोन्सालिडिटेड रेवन्यू 5,40,00 करोड़ रुपये, कोन्सालिडिटेड EBITDA 98,000 करोड़ रुपये रहा। EBITDA का लगभग 50% कंज्यूमर बिजनेस से आया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय देश का सबसे बड़ा काॅरपोरेट वैक्सीनेसन प्रोग्राम चला रहा है। जहां रिलायंस रिटायर्ड कर्मचारी, पार्टनर कंपनी के इम्प्लाॅयी सहित 20 लाख लोगों का फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है: नीता अंबानी

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के बाद अब नीता अंबानी AGM में संबोधित कर रही हैं। उन्होंने कहा रिलायंस इंडस्ट्रीज महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए बीते वर्ष ‘her’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘कोविड से लड़ने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन ऑक्सीजन, मिशन कोविड इन्फ्रा, मिशन अन्य सेवा, मिशन इम्प्लाॅयी  केयर और मिशन वैक्सीन सुरक्षा की शुरुआत की।’ उन्होंने इस मौके पर ओलपिंक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हमें जिस चीज से ज्यादा खुशी मिली वो थी रिलायंस की मानव सेवा। उन्होंने कहा-कोरोना के समय में हमारे रिलायंस परिवार ने एक राष्ट्र की तरह ड्यूटी निभाया। हमें विश्वास है कि पिछले एक साल में हमारे इस प्रयास ने हमारे संस्थापक चेयरमैन धीरूभाई अंबानी के प्रयास को आगे बढ़ाया है। 

अंबानी की करीब 5 मिनट की स्पीच के बाद ईशा और आकाश ने केयर एंड इंपैथी पॉलिसी के बारे में बताया। इसके बाद नीता अंबानी कि बताया कि रिलायंस ग्रुप 4.5 करोड़ भारतीयों की कोविड महामारी के दौरान लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान ग्रुप ने शिक्षा क्षेत्र में काफी मदद की।

बता दें  एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी कई बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं। पिछली एजीएम में घोषणा किए गए जियो-गूगल 5G स्मार्टफोन से जहां आज पर्दा उठ सकता है, स्टूडेंट्स के लिए कंपनी सस्ते लैपटॉप का भी ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक जियो-गूगल 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा और फोन की कीमत 3500 रुपए से 5000 रुपए के बीच हो सकती है यानी यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।

  • सम्बंधित खबरे

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…

    इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश

    इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!