कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। ताजा खबर उत्तराखंड से आ रही है। यहां सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया। एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ धामो में दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद चार धाम यात्रा 11 जुलाई से अन्य जिलों के लिए खोली जाएगी। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। बता दें, कोरोना के केस कम होने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग उठने लगी थी। इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था, जिसने सरकार से गाइडलाइन तैयार करने को कहा था।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…