नई दिल्ली । सेना में मिलिट्री पुलिस के लिए महिला जवानों की भर्ती हो रही है, लेकिन इस बार सेना ने साफ कर दिया है कि इसमें सिर्फ भारतीय गोरखा महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। नेपाल या अन्य देशों की गोरखा महिला उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगी। सेना ने इस बाबत अपने 28 मई के विज्ञापन में संशोधन किया है। पहले सभी गोरखा महिला उम्मीदवारों के लिए मौके देने की बात कही गई थी। लेकिन अब संशोधन कर कहा है कि सिर्फ़ भारतीय गोरखा महिलाएं ही पात्र होंगी। सेना में कुछ समय पूर्व ही मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की एंट्री खोली गई है। इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर सेना ने कहा कि यह भर्ती सिर्फ भारतीय महिलाओं के लिए है। पहले गलती से सभी के लिए लिखा गया था। इसमें कोई छुपी रणनीति नहीं है।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…