इंदौर-भोपाल जैसे महानगरों में टीकाकरण के लिये जो ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अनुरूप सुविधा आदिवासी बाहुल्य अंचल झाबुआ में उपलब्ध

झाबुआ मध्यप्रदेश

म.प्र. टुरिज्म मोर्टल झाबुआ में ड्राइव इन वैक्सीनेशन का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा।

झाबुआ:म.प्र.टुरिज्म मोर्टल झाबुआ में ड्राइव इन वैक्सीनेशन दिनांक 16 जून 2021 को दोपहर 1 से 2 के बीच मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ हरदीप सिंह जी डंग के द्वारा शुभारम्भ किया गया। मंत्री जी ने कहा कि इंदौर – भोपाल जैसे महानगरों में टीकाकरण के लिये जो ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अनुरूप सुविधा आदिवासी बाहुल्य अंचल जिला झाबुआ में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जिले के लिये एक उपलब्धि के रूप में है। झाबुआ जिला प्रदेश के जो 5 जिले जिसमें कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे कम रहा है। उसमें अपना स्थान बनाया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिये आप अपने वाहन में बैठकर ही अपना वैक्सीनेशन करवा सकते है। जन सामान्य इसका लाभ उठाए। टीकाकरण से जहां आप सुरक्षित होंगे, आपका परिवार सुरक्षित होगा। इस आयोजन में माननीय सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक, पार्षद पपीश पानेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयपाल सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह नाहर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन झाबुआ, यूनिसेफ इंडिया एवं म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में नुक्कड नाटक के माध्यम से भी टीकाकरण करवाने के लिये संदेश दिया गया। जिसमें माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा भी अधिक से अधिक टीकाकरण के लिये आगे आने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *