मुकुल रॉय एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के हो गए, जानिए पूरी ख़बर…

कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के हो गए हैं। बरसों तक तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रहे मुकुल रॉय ने सितंबर 2017 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ दी थी, जिसके कुछ दिनों बाद नवंबर 2017 में वे भाजपा में शामिल हो गए थे।

उसके बाद से पिछले विधानसभा चुनाव तक उन्होंने बंगाल में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार और ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद सूबे के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं जिसका नतीजा मुकुल रॉय की घर वापसी के तौर पर देखने को मिल रहा है।

तो नहीं हुईं उम्मीदें पूरी

-दरअसल मुकुल रॉय के तृणमूल में वापसी की कई वजहें हैं। सूत्रों का कहना है कि 2017 में ममता का साथ छोड़कर मुकुल रॉय ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा का दामन थामा था, वह चार साल बाद भी पूरे नहीं हुए। हो ना हो मुकुल के मन में केंद्र में अहम मंत्री पद की तमन्ना थी। यही वजह है कि वो फिर से घर वापसी कर गए हैं। पहले तो प्रदेश नेतृत्व ने उनको खास तवज्जो नहीं दी और बाद में बंगाल चुनाव से पहले उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। भाजपा ने भले ही उपाध्यक्ष का पद मुकुल रॉय को दे दिया हो, लेकिन बंगाल की सियासत के तमाम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही लेता रहा। मुकुल रॉय को भाजपा में शामिल हुए चार साल हो गए थे, लेकिन पार्टी में कभी भी वो सम्मान नहीं मिल पाया।

सुवेंदु अधिकारी का कद बढ़ने से बेचैन थे मुकुल

-सियासत पर नजर रखने वालों का यह भी मानना है कि बंगाल भाजपा में सुवेंदु अधिकारी का कद लगातार बढ़ने से भी मुकुल रॉय बेचैन थे।विधानसभा चुनाव के बाद प्रतिपक्ष के नेता के चयन का मामला आया तो उनकी जगह हाल ही में पार्टी में शामिल सुवेंदु अधिकारी को इस पद पर बिठा दिया गया, जो उन्हें रास नहीं आया। क्योंकि वो सुवेंदु से ज्यादा वरिष्ठ और अनुभव वाले नेता के तौर पर बंगाल में जाने जाते हैं। यही वजह है कि चुनाव के बाद मुकुल रॉय ने खुद को अलग कर लिया। विधायक के तौर पर शपथ लेने के बाद उनको सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। उससे पहले चुनाव के दौरान भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ उनके अंदरूनी टकराव की खबरें भी आती रहती थीं।

विधानसभा चुनाव में भी नहीं मिली अहम जिम्मेदारी

-इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें कोई खास अहमियत नहीं मिली और वो अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहे। पूरे चुनाव के दौरान मुकुल रॉय अलग-थलग रहे।

तृणमूल में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

-विधानसभा चुनाव के बाद कई नेताओं ने फिर से तृणमूल में लौटने की मंशा जाहिर की है लेकिन तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अभी तक ऐसे नेताओं की अपील को खास अहमियत नहीं दी हैं। ऐसे में मुकुल रॉय की घर वापसी यह बताती है कि ममता की नजर में वे अब भी भरोसेमंद हैं। यहां तक कि 2012 में ममता बनर्जी ने जब दिनेश त्रिवेदी से नाराज होकर केंद्रीय रेल मंत्री के पद से उनका इस्तीफा ले लिया, तो उनकी जगह मुकुल रॉय ही केंद्रीय रेल मंत्री बनाए गए थे। इधर पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना बनाई है। अब माना जा रहा है कि इस योजना के क्रियान्वयन में मुकुल की अहम भूमिका हो सकती है।

संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं मुकुल

-बताते चलें कि मुकुल रॉय खासतौर से टीएमसी के संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते रहे हैं।जब वह टीएमसी में हुआ करते थे तो पार्टी का चेहरा भले ही ममता बनर्जी रही हैं, लेकिन चुनावी प्रबंधन का काम उनके कंधों पर हुआ करता था। बंगाल में टीएमसी के बूथ स्तर तक का प्रबंधन संभालते थे। बंगाल की सत्ता के सिंहासन पर ममता के दो बार काबिज होने के पीछे मुकुल रॉय के चुनावी प्रबंधन का ही कमाल था।

सम्बंधित खबरे

भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्यापार

सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
Translate »
error: Content is protected !!