गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने अहम फैसला लेते हुए गुरुवार को कहा है कि गोवा में पर्यटन को एक बार फिर खोलना होगा लेकिन केवल उनके लिए जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा ली हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से वैक्सीनेशन की जब दोनों खुराकें लगवा ली जाएं तभी लोगों को यहां प्रवेश की इजाजत मिले। हमें पर्यटकों को यहां पर सुरक्षित रखना है इसी लिए सरकार द्वारा इस मामले में किए गए फैसले के अनुसार ही मंत्रालय काम करेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम दर्ज हुआ है लेकिन मौतों का आंकड़ा 6 हजार से अधिक हो गया है। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 94,052 नए मामले सामने आए और 6148 संक्रमितों की मौत हुई है।