वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 70 करोड़ रु, चैम्पियन को 28 करोड़ रु. मिलेंगे

इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 15 से भी कम दिन बचे हैं। ऐसे में कौन-कौन टीमें चैम्पियन बनने की दावेदार हैं, उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हो भी क्यों न, आखिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो वजनी ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए) की इनामी राशि जो मिलने वाली है।

वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी एक करोड़ डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) है। यह हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग की कुल प्राइज मनी से करीब 15 करोड़ रुपए ज्यादा है। आईपीएल की कुल प्राइज मनी 55 करोड़ रुपए है। उसकी विजेता मुंबई इंडियंस को पुरस्कार के तौर पर 20 करोड़ रुपए की धनराशि मिली।

किसकोकितनी पुरस्कार राशि
वर्ल्ड चैम्पियन40 लाख डॉलर (28 करोड़ रुपए)
रनर अप20 लाख डॉलर (14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को8-8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए)
लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए)
नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए)
कुल पुरस्कार राशिएक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए)

* लीग चरण में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। नॉकआउट में 6 टीमें पहुंचेंगी।

चैम्पियंस लीग के मुकाबले वर्ल्ड कप चैम्पियन को 122 करोड़ रुपए कम मिलेंगे
चैम्पियंस लीग दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। उसकी विजेता टीम को इनाम के तौर पर 150 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अमेरिका में होने वाले बास्केटबॉल टूर्नामेंट एनबीए के चैम्पियन को 139 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इन दोनों की तुलना में वनडे वर्ल्ड कप चैम्पियन को बहुत कम रुपए मिलते हैं।

11 किलो वजनी होती है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 11 किलोग्राम वजनी होती है। यह सोने और चांदी से मिलकर बनती है। इसकी उंचाई 60 सेंटीमीटर होती है। इसे बनाने में करीब 2 महीने लगते हैं। इसमें एक ग्लोब होता है जो सोने से बना होता है। यह ग्लोब 3 मुड़े हुए स्तंभों के सहारे टिका होता है। इन 3 स्तंभों का आकार स्टंप्स और बेल्स की तरह होता है। इस ट्रॉफी को पहली बार 1999 में बनाया गया था। इस ट्रॉफी की वास्तविक प्रति आईसीसी अपने पास रखता है, जबकि रिप्लिका विजेता टीम को दी जाती है।

इंग्लैंड में 5वीं बार हो रहा वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वे सिंगल-लीग फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले क्रमशः 9 और 11 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेले जाएंगे। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स में इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में भी वर्ल्ड कप हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया बनी है सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन

ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रही है। उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीते थे। वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती दो वर्ल्ड कप 1975 और 1979 में चैम्पियन बनने में सफल रही थी। भारतीय टीम भी 2 बार 1983 और 2011 में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान 1992 और श्रीलंका 1996 में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं।

150 करोड़ लोग देख सकेंगे वर्ल्ड कप के लाइव मैच

स्टार स्पोर्ट्स और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अनुमान है कि इस बार 150 करोड़ से भी ज्यादा लोग वर्ल्ड कप के मैच लाइव देखेंगे। लाइव मैच देखने वाले दर्शकों की कैटेगरी में उन्हीं को शामिल किया गया है, जो कम से कम 30 ओवर लाइव देखें। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट का अनुमान है कि इस वर्ल्ड कप के साथ 34% नई ऑडियंस क्रिकेट से जुड़ सकती है।

भारत-पाकिस्तान में स्टार स्पोर्ट्स करेगा मैचों का प्रसारण

भारतीय उपमहाद्वीप (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल आदि देश) में वर्ल्ड कप मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। 21 सेंचुरी फॉक्स के स्वामित्व वाला स्टार स्पोर्ट्स दुनिया के अन्य हिस्सों में भी डिस्ट्रीब्यूशन का पार्टनर है। मध्य-पूर्व और उत्तर अफ्रीका में वर्ल्ड कप मैचों के प्रसारण का जिम्मा ओएसएन के पास, कैरेबियन आईलैंड में ईएसपीएन और पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स के पास है।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!