कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना रोधी टीकाकरण की गति कथित तौर पर धीमी होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये की राशि कहां खर्च की गई।
प्रियंका गांधी ने वीरवार को ट्वीट कर लिखा कि मई- टीका उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़। टीका उत्पादन: 7.94 करोड़ टीका लगा: 6.1 करोड़। जून- सरकारी दावा 12 करोड़ टीके आएंगे। कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए?
प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंधेर टीका नीति, चौपट राजा। गौरतलब है कि कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से टीका की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई कंपनियों को लाइसेंस देने तथा मुफ्त टीकाकरण की मांग कर रही है।