शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला पर सोमवार से शुरू होगा वेक्सिनेशन, पत्रकार भी होंगे लाभान्वित।
भिण्ड, : कोरोना महामारी के संकट भरे भयावह माहौल में माधराव सिंधिया सेवा मिशन के द्वारा आइसोलेशन सेंटर व्यापार मंडल धर्मशाला में खोला गया था ताकि आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्धों की रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था उसके परिवार से अलग की जा सके ताकि संक्रमण फैलने से रोका जाए।
चूंकि वर्तमान में कोरोना संदिग्धों एवं मरीजों की संख्या में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासों से बेहताशा कमी आई है, ऐसे में आइसोलेशन सेंटर के संयोजक समाजसेवी डॉ रमेश दुबे ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा से चर्चा की एवं कोरोना की आगे आने वाली संभावित लहर को मद्देनजर रखते हुए आइसोलेशन सेंटर को वेक्सिनेशन सेंटर के रूप में बदलने के लिए कहा एवं भिण्ड जिले के सभी मीडिया कर्मियों को जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें भी वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था की जाए ।
उसी तारतम्य में डॉ दुबे एवं सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा के द्वारा आइसोलेशन सेंटर के स्थान पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की व्यवस्थाएं समझीं एवं कहा कि सोमवार से व्यापार मंडल धर्मशाला स्थित माधवराव सिंधिया सेवा मिशन के आइसोलेशन सेंटर पर सभी आयु वर्गों के वैक्सीन लगाना शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों के लिए एवं 45 से ऊपर लोगों के लिए कोविशील्ड की प्रथम डोज तथा 45 से ऊपर के लोगों को कोवेक्सीन की दूसरी डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी तथा मीडियाकर्मियों को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था लागू की जाएगी।
सीएमएचओ ने बताया कि 18 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को प्रीरजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी और 45 से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों का स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
आगे जानकारी देते हुए डॉ रमेश दुबे ने लोगों से कहा कि वेक्सिनेशन सेंटर पर आते समय पर अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा कोई भी फोटो आईडी एवं मोबाइल नम्बर अवश्य लेकर आएं साथ ही खाली पेट न आये, यहां वेक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाए जाने के बाद सभी को आधा घंटा विश्राम हेतु व्यवस्था की गई है, पानी अधिक से अधिक पीना है इसलिए शीतल जल की भी व्यवस्था रहेगी और सभी लोग कोविड नियमों का कठोरता से पालन करके ही टीकाकरण करवाएं, यहां पर आपकी सहायता के लिए माधव सेवा मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…