अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपने MGM स्टूडियो का नाम जरुर सुना होगा। इसकी पहचान शेर की दहाड़ से शुरु होनेवाले इसके लोगो से है। हाल ही में इसने जेम्स बॉन्ड जैसी मूवीज बनाई थी, जिसने दुनिया भर में करोड़ों का बिजनेस किया है। बड़ी खबर ये है कि Amazon ने इसे 8.45 अरब डॉलर में खरीद लिया है। इस डील से Amazon का अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए कंटेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी।
दुनिया की टॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में शामिल एमेजॉन (Amazon) ने हॉलीवुड में उतरने का फैसला किया है। एमेजॉन ने MGM स्टूडियो को 8.45 अरब डॉलर में खरीदने की डील की है। इससे पहले 2017 में Amazon ने होल फूड्स को लगभग 14 अरब डॉलर में खरीद लिया था। उसके बाद से जेफ बेजोस की ये दूसरी सबसे बड़ी एक्विजिशन है।
दरअसल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में एमेजॉन का मुकाबला नेटफ्लिक्स और Disney+ जैसी कंपनियों से है, और वो किसी से पिछड़ना नहीं चाहती। वैसे Amazon ने ये आंकड़ा तो जारी नहीं किया है कि उसकी प्राइम वीडियो सर्विस को दुनिया भर में कितने लोग देखते हैं, लेकिन यह संख्या 20 करोड़ से ज्यादा ही होगी, क्योंकि इतने यूजर्स के पास उसकी प्राइम मेंबरशिप है। अब Amazon Prime video का आकर्षण और बढ़नेवाला है क्योंकि MGM को खरीदने से उसके पास इसकी तमान मूवीज, शो और रॉकी, रोबोकॉप जैसे मशहूर कैरेक्टर्स आ जाएंगे।
आपको बता दें कि MGM हॉलीवुड के सबसे पुराने स्टूडियो में से एक है। 1924 में इसकी शुरुआत से इसने हजारों फिल्मों का प्रोडक्शन किया है, और कुछ ने शानदार बिजनेस किया है। इसकी लाइब्रेरी में कई क्लासिक फिल्में हैं, जिनमें Singing’ in the Rain शामिल है। हाल के प्रोडक्शन्स में Shark Tank, The Real Housewives of Beverly Hills, Respect और आने वाली जेम्स बॉन्ड मूवी No Time to Die शामिल है। अब इनकी तमाम फिल्मों के राइट्स Amazon को मिल जाएंगे। कुल मिलाकर Amazon Prime video के दर्शकों को अब हॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।