बंगाल-ओडिशा के तटीय इलाकों में कहर बरपाकर कमजोर पड़ा यास

नई दिल्ली ।

ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद चक्रवात यास कमजोर पड़ने लगा है। अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी के चक्रवात में परिवर्तित होकर यास झारखंड की तरफ बढ़ गया। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में चक्रवात यास तट से टकराया। लैंडफॉल (तट से टकराना) करीब साढ़े चार घंटे तक चला और इस दौरान हवा की गति 130-145 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। बालासोर और भद्रक जिले के कई गांवों में समुद्र का पानी भर गया। यही स्थिति बंगाल के तटीय इलाकों की रही, जहां पर्यटन स्थल दीघा में समुद्र का पानी घुस गया। इस दौरान बंगाल में तीन की मौत और कई जख्मी हुए है, वहीं ओडिशा में एक की मौत की खबर है।

गंगासागर का विख्यात कपिल मुनि मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के कई गांवों में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कृषि को पहुंचा। खेतों में समुद्र का लवण-युक्त पानी घुसने से तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, बंगाल में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ अन्य एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हैं। सेना, नौसेना व वायुसेना भी चक्रवात से इस जंग में सहयोग कर रही हैं। मुंबई एयरपोर्ट ने बुधवार को कोलकाता व भुवनेश्वर छह फ्लाइट रद कर दीं। बंगाल में तीन लोगों की मौत की खबर है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से अब प्रशासन गांवों से समुद्र का गंदा पानी निकालने के काम में जुटा है। लैंडफॉल के बाद यास मयूरभंज जिले के रास्ते आगे बढ़ रहा है। भारी बारिश से सिमलीपाल राष्ट्रीय पार्क में बुधबलांग नदी में फ्लैश फ्लड की आशंका पैदा हो गई। जिला प्रशासन नदी के दोनों किनारों से कुछ खतरे वाले स्थानों से लोगों को निकाल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आनंदपुर ब्लॉक के पंचूपल्ली गांव में एक व्यक्ति की पेड़ गिरने से मौत हो गई। हालांकि इसकी प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। जेना ने कहा कि हवा की रफ्तार कम हो रही है और देर रात तक चक्रवात ओडिशा से झारखंड में प्रवेश कर जाएगा। पिछले 24 घंटे के दौरान ओडिशा में भीषण बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश चांदबली में (288 मिलीमीटर) हुई है। इसके अलावा भद्रक, बालेश्वर, कुजंग सहित कई इलाके में 200 मिमी से अधिक वर्षा हुई। कई स्थानों पर भीषण बारिश जारी है।

कोलकाता व आसपास नहीं हुआ अधिक नुकसान

दूसरी तरफ, बंगाल में तटीय इलाकों में चक्रवात ने खासा उत्पात मचाया लेकिन, कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत कई जिले आंशिक रूप से प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 134 तटबंध टूट गए और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। प्रभावितों के लिए 18,000 राहत शिविर खोले गए हैं। 10 लाख तिरपाल वितरित किए जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों में 10 करोड़ रुपये मूल्य की राहत सामग्री भेजी जा रही है।

साढ़े चार घंटे चला यास का उत्पात

अलीपुर मौसम कार्यालय के अधिकारी संजीव बंदोपाध्याय ने बताया कि यास के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी होने और इसके बाद करीब साढ़े चार घंटे तक बंगाल के विभिन्न जिलों में यास का उत्पात चला। बंगाल में चक्रवात के कहर के दौरान अधिकतम 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

यह होता है चक्रवात का लैंडफॉल

समुद्र में उत्पन्न चक्रवात जब तटीय हिस्से में पहुंचता है तो उसे लैंडफॉल कहा जाता है। चक्रवात एंटी क्लॉक डायरेक्शन (घड़ी के विपरीत) में घूमता है। तट को छूने के समय प्रचंड गति से हवा चलती है। लैंडफॉल के बाद धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कम होने लगती है और यह वापस डिप्रेशन में बदलकर खत्म हो जाता है।

बचाव के अभूतपूर्व इंतजाम

  • बीते दिनों आए चक्रवात टाक्टे ने महाराष्ट्र और गुजरात में खासा कहर बरपाया था। इससे सबक लेकर इस बार केंद्र सरकार, राज्य सरकारों व एनडीआरएफ जैसी एजेंसियों ने अभूतपूर्व बचाव इंतजाम किए जिससे मानव जीवन की हानि को बड़े पैमाने पर रोकने में सफलता मिली।

-एनडीआरएफ ने देश में पहली बार सबसे अधिक 113 राहत टीमें तैनात कीं।

-बंगाल व ओडिशा से कुल 20 लाख से अधिक लोगों को महज दो दिन में खतरनाक स्थानों से सुरक्षित निकाला गया।

-बंदरगाहों व आयल रिफाइनरी में अतिरिक्त सावधानी बरती गई। पोत चक्रवात से दूर गहरे समुद्र में भेजे गए और बाकी सारी गतिविधियां बंद रहीं।

-नौसेना ने तीन पोत तैयार रखे जबकि वायुसेना ने 102 लोगों व सामान को खतरे वाले स्थानों से निकाला।

-आक्सीजन प्लांट की सुरक्षा भी चाकचौबंद रही। साथ ही, रेलवे ने चक्रवात से पहले ही 24 घंटे में 969 टन लिक्विड आक्सीजन देश के अन्य राज्यों तक पहुंचा दी।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!