सैमसंग इंडिया ने कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक की मदद करने के लिए 24 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, 14,000 मेडिकल किट और 150 ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं। सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट बैंगलोर ने सरकार को मेडिकल किट दान करने के लिए श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल ट्रस्ट के साथ सहयोग किया है। इन सभी का उपयोग कोविड-19 रोगियों द्वारा होम आइसोलेशन के दौरान किया जाएगा।
कर्मचारियों और उनके परिवार के टीकाकरण का खर्च उठाएगी सैमसंग
एक सार्थक पहल के तहत, सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि वह भारत में अपने 50,000 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए टीकाकरण का खर्च उठाएगी। सैमसंग का कहना है कि कर्मचारियों को पूर्ण कोविड केयर प्रदान की जा रही है। कर्मचारियों को अगर डॉक्टरों से टेली-परामर्श, आरटी-पीसीआर टैस्ट, रिमोट मेडिकल केयर के साथ होम पैकेज, भोजन और चिकित्सा किट, ठीक होने की पूरी अवधि तक का भुगतान, एक टेलिफोन कॉल पर एम्बुलेंस, आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती के लिए कोविड केयर सेंटर जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।