सवा महीने से दुकानें बंद, 200 करोड़ रुपये का रोज नुकसान उठा रहा बाजार

प्रदेश भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल ।

राजधानी की दुकानें पिछले सवा महीने से बंद है। इससे रोजाना 200 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है। शादी-ब्याह का सीजन भी निकलने लगा है। जिससे व्यापारियों का खासा नुकसान हो रहा है। इसलिए अब व्यापारी राहत की मांग कर रहे हैं। कुछ समय के लिए दुकानें खोलने के साथ ही सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है। उनकी बिजली बिल में माफी, बिना ब्याज के ऋण की मांग भी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 12 अप्रैल से शहर में जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगा दिया था। सिर्फ दूध, दवाई, फल-सब्जी एवं करीब 150 किराना दुकानों को होम डिलीवरी करने की छूट दी है। कर्फ्यू 24 मई तक रहेगा। यह आगे भी बढ़ सकता है। इससे व्यापारियों की सांसें फुल रही है, क्योंकि दुकानें बंद होने से जहां उनका नुकसान हो रहा है। वहीं सामान भी खराब होने लगा है। इसलिए वे दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।

किराना सामग्री सप्लाई की छूट, पर आपूर्ति उतनी नहीं

राजधानी के थोक किराना बाजार से प्रतिदिन 150 टन तक किराना सामग्री शहर समेत आसपास के जिलों में सप्लाई होती है। कर्फ्यू के कारण खपत कम हो गई है, क्योंकि बाजार बंद है। व्यापारी गोदामों से ही सप्लाई कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रशासन ने डेढ़ सौ किराना दुकानों से ही होम डिलीवरी करने की छूट दी है, जबकि शहर में छह हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें हैं। ऐसे में आमजनों तक किराना सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। थोक बाजार में पहले प्रतिदिन की 100 करोड़ रुपये का कारोबार रोजाना होता था।

शादी का सीजन भी ठप

21 अप्रैल से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया, लेकिन कर्फ्यू इससे पहले ही लागू हो गया था। इस कारण अप्रैल व मई के करीब 20 मुहूर्त में शादियां नहीं हो पाई और कपड़ा, किराना, आभूषण, मैरिज गार्डन, टेंट, कैटर्स, डेयरी आदि कारोबार ठप हो गए।

सरकार ये चाहते हैं राहत-

  • व्यापारियों को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाए।
  • पहले से जिन व्यापारियों ने बैंकों से लोन ले रखा है। उनका ब्याज छह महीने के लिए खत्म हो।
  • व्यापारियों का न्यूनतम राशि पर स्वास्थ्य बीमा हो।
  • कोरोना कर्फ्यू अवधि के दौरान के बिजली बिल माफ हो।
  • प्रापर्टी टैक्स, दुकान किराया में छूट दें। निगम कोई अतिरिक्त सरचार्ज भी न लगाए।

इसलिए छूट की जरूरत-

  • व्यापारी छह घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति चाहते हैं। ताकि दुकान-गोदाम में रखा माल बेचा जा सके।
  • अप्रैल के आयकर रिटर्न व जीएसटी फाइल करना हैै। इसलिए वे दुकानें खोलना चाह रहे हैं।
  • सवा महीने से घरों में कैद होकर लोग भी उब गए हैं। साथ ही जरूरी वस्तुओं की भी किल्लत हो रही है। इसलिए लोग भी राहत चाहते हैं।

राहत दे सकता है प्रशासन

24 मई के बाद प्रशासन बाजाराें के संबंध में कुछ राहत दे सकता है। दूध व फल-सब्जी दुकानों से समय की पाबंदी हट सकती है तो किराना समेत अन्य दुकानों को कुछ घंटों की छूट मिल सकती है। इसके अलावा सप्ताह में एक-दो दिन दुकानें खोलने के लिए प्रशासन आदेश जारी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *