कोरोना से देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए आए दिन नए बदलाव किए जा रहे हैं। कई राज्यों में लागू पाबंदियों के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पलाल भागने की जरूरत नहीं है। ICMR ने होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है, यानी आप घर पर ही अपना टेस्ट कर सकते हैं।
अभी बाजार में नहीं आई किट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जिस रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी है उसके जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए जांच का सैंपल ले सकेंगे। इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं। हालांकि यह टेस्टिंग किट अभी बाजार में आने में अपलब्ध नहीं है, इसे बाजार में आने में कुछ समय लगेगा।
क्या होगी प्रक्रिया
होम टेस्टिंग के लिए गूगल Play Store और Apple Store स्टोर से APP डाउनलोड करना होगा
इसी मोबाइल ऐप के जरिये आपको पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी
जो लोग होम टेस्टिंग का सहारा लेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप की पिक्चर उसी फोन से लेनी होगी
फिर उस तस्वीर को अपलोड करना होगा
मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा
मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा
इस टेस्ट को ही सही माना जाएगा
पॉजिटिव आने पर पॉजिटिव ही माना जाएगा
निगेटिव पाए जाने वालों को RT-PCR जांच कराना होगा
घरों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराने की दी गई थी सलाह
बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बुधवार को कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए घरों में अंधाधुंध रैपिड एंटीजेन टेस्ट (आरएटी) जांच नहीं करने की सलाह दी थी। संगठन ने कहा कि लैब से जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हो, उनके निकट संपर्क में आने वाले लोगों और जिनमें संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हों, सिर्फ उन्हीं लोगों की रैपिड किट से जांच की जानी चाहिए।