वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन
भोपाल. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पटेरिया के निधन का समाचार सुनकर अत्यधिक पीड़ा हुई है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड की माटी के लाल वैचारिक रूप से अत्यंत समृद्ध पटेरिया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष छाप छोड़ी। डॉ. मिश्रा ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जताया दुःख पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सीनियर जर्नलिस्ट के असामयिक निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। वे एक सरल , सहज स्वभाव के होकर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और लेखक शिव अनुराग पटेरिया का बुधवार सुबह इंदौर में निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण के बाद उनका इंदौर के बाम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका आक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था। इस बीच दिल का दौरा पड़ने से 12 मई 21 की सुबह आखिरी सांसें लीं। भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने शिव अनुराग पटेरिया पटेरिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।प्रो. द्विवेदी ने कहा कि शिव अनुराग पटेरिया जनमुद्दों के लिए जूझने वाले पत्रकार थे। उन्होंने छतरपुर से आंचलिक पत्रकार के तौर पर 1978 में पत्रकारिता प्रारंभ कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संदर्भों पर लिखीं उनकी पुस्तकें बेहद मूल्यवान कृतियां हैं। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि उनका जाना तमाम युवा पत्रकारों, पत्रकारिता जगत के लिए एक शून्य रच रहा है, जिसे भर पाना कठिन है। उन्होंने कहा कि पटेरिया ने अपनी पूरी जिंदगी पत्रकारिता, लेखन और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित कर दी। अन्याय के विरुद्ध लड़ते हुए वे पत्रकारिता में आए और अपनी धार बनाए रखी। वे स्वभाव से मृदुभाषी थे, किंतु अपनी पत्रकारिता में उन्हें जो लिखना और कहना होता था वही करते थे।
सीएम शिवराज और उमा भारती ने दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया जी के निधन से पत्रकारिता जगत में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ है। उन्होंने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज और सरकार के बीच एक सेतु बनने का कार्य किया। उन्होंने सदैव समाज के गरीब तबके के हित से जुड़े विषय उठाये और सरकार को सजग भी किया। श्रद्धेय शिव अनुराग पटेरिया जी पत्रकारिता की विरासत छोड़ कर गए हैं। वे अपने आप में पत्रकारिता की एक संस्था थे। मध्य प्रदेश संदर्भ व छत्तीसगढ़ संदर्भ समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर आधारित उनकी अनेक किताबें नई पीढ़ी को सदैव मार्गदर्शित करती रहेंगी।मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मेरा भाई शिव अनुराग पटैरिया नहीं रहा, श्रद्धांजलि।