कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया कि 12 मई से 10 दिन का लॉकडाउन रहेगा। वहीं सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक जरूरी सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज इसका ऐलान किया। दरअसल राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई में तेलंगाना कैबिनेट ने फैसला किया कि इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।
बता दें कि तेलंगाना में सक्रिय मामले 2960 कम होकर 62797 रह गए हैं जबकि 2771 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 436619 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। लेकिन कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए सरकार ने 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है।